भारत पाकिस्तान की लड़ाई तो पुरानी बात है। आजकल तो पूरे देश में टेलीकॉम वार चढ़ा हुआ है जिस का नया हथियार है सस्ता 4जी फोन। देश की चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने सस्ते 4जी फोन के साथ बाजार में उतर चुकी हैं। अपने 4जी फीचर फोन को लॉंच करने पर जियो बहुत खुश हो रही थी लेकिन इससे पहले कि कस्टमर के हाथों में फोन पहुंचे तीन बड़ी कंपनियों के 4जी फोन और लॉन्‍च हो चुके हैं। कंपनी ही नहीं मोबाइल उपभोक्ता भी कंफ्यूज है कि आखिर वो कौन सा 4जी फोन खरीदें। तो जनाब कंफ्यूज ना हो हमारे साथ जानिए इन कंपनियों के 4जी फोन में से कौन सा आपके लिए बेस्ट रहेगा।

 

 

 

Vodafone
सस्ते 4जी फोन की रेस में Vodafone ने सबसे लास्ट में अपना सस्ता 4जी हैंडसेट बाजार में उतारा है। Vodafone ने इसके लिए इंडियन स्मार्टफोन कंपनी Micromax के साथ टाई-अप किया है और भारत 2 अल्ट्रा 4जी स्मार्टफोन पेश किया है। जिसका इफेक्टिव प्राइस है 999 रुपए। वैसे आपको बता दें कि Vodafone का यह फोन खरीदने के लिए आपको 2899 रुपए चुकाने होंगे। फोन खरीदने के बाद आपको अगले 36 महीनों तक उस फोन के Vodafone SIM में हर महीने कम से कम 150 का रिचार्ज कराना होगा। 18 महीने पूरे होने पर कंपनी उपभोक्ता को 999 रुपए लौटाएगी और उसके बाद 36 महीने पूरे होने पर 1000 रुपए और उपभोक्ता के Mपैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। इस तरह से कहा जा सकता है कि इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 999 रुपए बचेगी। इस फोन के साथ आप Vodafone के 181 रुपए और 195 रुपए के अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले प्लान भी ले सकते हैं। क्वालिटी और फीचर्स के मामले में इस फोन में 1 क्वॉडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 1300 mAh की है। इस फोन में 4जी और वाईफाई दोनों तरह से आप इंटरनेट चला सकते हैं। फोन Android के लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो पर काम करता है, लेकिन इस फोन की रैम काफी कम है। एक हफ्ते बाद यानी कि 1 नवंबर से यह फोन वोडाफोन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।


आपका स्मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्ट तरीका

 

Airtel
एयरटेल ने कार्बन मोबाइल के साथ मिलकर अपना 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Karbonn A40 Indian 4G SmartPhone का इफेक्टिव प्राइस है 1399 रुपए। हालांकि उपभोक्ताओं को यह फोन खरीदने के लिए 2899 रुपए चुकाने होंगे और फोन को 36 महीनों तक यूज करने के बाद कंपनी उन्हें 15सौ रुपए रिफंड कर देगी लेकिन शर्त यह है कि ये रिफंड पाने के लिए उपभोक्ता को इस फोन पर 36 महीनों तक Airtel के सिम पर तकरीबन 6000 तक का रिचार्ज कराना होगा तब जाकर आपको फोन पर 1500 रुपए का पूरा रिफंड मिलेगा। Airtel ने इस फोन के साथ 169 का एक स्पेशल प्लान लॉन्च किया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और पॉइंट 0.5 GB का 4जी डाटा हर दिन मिलेगा।

इन सभी कंपनियों के सस्ते 4जी फोन्स के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अब शायद आप आसानी से अपने लिए सबसे अच्छा फोन चुन पाएंगे।


सिर्फ 30 सेकेंड में बुक हो जाएगा तत्काल टिकट! जानिए हाईटेक तरीका

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

 

 

Posted By: Chandramohan Mishra