- रेलवे ट्रैक पर बिछाया जा रहा है हाईटेक सिस्टम

- संगोष्ठी में जीएम एनसीआर ने दी जानकारी

ALLAHABAD:

एनसीआर मुख्यालय में सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर्स संस्थान इलाहाबाद चैप्टर की ओर से गुरुवार को वितरित ध्वनिक संवेदन प्रणाली पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा, संरक्षा और ट्रेन परिचालन के साथ-साथ परिसम्पत्तियों के रख-रखाव से जुड़ी टेक्निक पर चर्चा हुई।

पकड़ में आएंगे केबल चोर

जीएम एनसीआर अरुण सक्सेना ने कहा कि वितरित ध्वनिक संवेदन प्रणाली दुनिया भर में विकसित किए जा रहे हैं, जो कि फ्लैट पहिया व टूटी रेल की निगरानी करने, पशुओं द्वारा टै्रक को आर-पार करने, केबिल चोरी, रेलवे टै्रक के पास अनाधिकृत खुदाई होने पर अलार्म दे सके। यह प्रणाली आप्टिकल फाइबर केबिल नेटवर्क पर काम करता है, जो कि रेलवे ट्रैक के साथ बिछाई गई है। इस दौरान अपर महाप्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य परिचालन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

आज और कल नहीं आएगी महानंदा

लेट लतीफी के कारण अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 19 फरवरी को कैंसिल रहेगी। वहीं दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली 15484 महानंदा एक्सप्रेस 20 फरवरी को इलाहाबाद नहीं आएगी।

Posted By: Inextlive