- राज्यपाल ने ट्रेनी आईएएस अधिकारियों से भेंट की

LUCKNOW :

राज्यपाल राम नाईक ने आईएएस 2016 बैच के ट्रेनी अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि बदलते परिवेश में यह देखा गया है कि प्रशासनिक सेवा में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के छात्र स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जबकि पूर्व में वाणिज्य एवं कला संकाय के छात्र प्रशासनिक सेवा में ज्यादा होते थे। तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के युग में विकास की दृष्टि से टेक्नोक्रेट्स का प्रशासनिक सेवा में आना महत्वपूर्ण है। जनसेवा के लिए प्रशासनिक सेवाएं उचित माध्यम हैं। प्रशासनिक अधिकारी समग्रता से विचार करें तो बड़ा परिवर्तन हो सकता है। इसके लिए सबको साथ लेकर टीम भावना से काम करने की जरूरत है।

जवाबदेही भी जरूरी

राजभवन में शुक्रवार को मुलाकात के दौरान नाईक ने कहा कि शासकीय सेवा में जवाबदेही जरूरी है। अपने काम का लेखा-जोखा स्वयं रखें। इससे कार्य निष्पादन में सुधार का भी अवसर मिलता है। अपने कार्य के स्वमूल्यांकन से पारदर्शिता बनाये रखने में सहायता मिलती है। समय से काम निपटाने की प्रवृत्ति विकसित करें तथा कार्यालय छोड़ने से पहले कल क्या करना है, इस पर भी विचार करें। अपने कार्य का नियमित हिसाब रखने से एक ओर कार्यक्षमता बढ़ती है तो दूसरी तरफ लंबित काम भी पूरे हो जाते हैं। कुछ नया करने की दृष्टि बनायें जिससे अलग पहचान बने। प्रशासनिक अधिकारी के लिए व्यवहार कुशल होना आवश्यक है। अधीनस्थों की कमियों को सार्वजनिक रूप से इंगित न करके व्यक्तिगत रूप से सुधारने का प्रयास करें। जनता से सम्पर्क बनाये रखें। नियम विरुद्ध कार्य न करें बल्कि विनम्रता से मना कर दें। इस अवसर पर अकादमी के महानिदेशक कुमार अरविंद देव, अपर निदेशक रमाकांत, प्रमुख सचिव राज्यपाल जूथिका पाटणकर, सचिव राज्यपाल चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive