न्‍यूजीलैंड के एक स्‍कूल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर एक नाटक एक्‍टिंग करते-करते बच्‍चे ने सचमुच में ही गर्दन काट दी। घायल बच्‍चे को तुरंत हॉस्‍पिटल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

16 साल का है छात्र
स्कूल का एक नाटक इतना खतरनाक बन जाएगा यह किसी ने न सोचा था। खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के एक स्कूल में नाटक ओपेरा परफॉर्मेंस में दो लड़कों की गर्दन कट गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। 16 साल के छात्र स्वीनी टॉड की म्यूजिकल परफॉर्मेंस में हादसे का शिकार हुआ। इस प्ले में एक अंग्रेज नाई पीड़ित की गर्दन को रेजर से काटता है और रेजर सच में चल गया जिससे बच्चे की गर्दन कट गई।

खून निकला लेकिन असली

इस पूरी घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि दूसरे छात्र मामूली रूप से घायल है। ये दोनों ही बच्चे सेंट केंटीगर्न कॉलेज ऑकलैंड के छात्र हैं। मामले की छानबीन कर रही टीम अभी यह पता नहीं लगा पाई कि आखिर यह रेजर चल कैसे गया जिससे दोनों छात्र घायल हुए। मीडिया में चल रही खबरों में बताया गया कि ऐसा आरी से हुआ और वह भी तब जब सभी लोग स्टेज से जा रहे थे। फिलहाल अभी तक स्कूल मैनेजमेंट की तरफ इसपर कोई बयान नहीं आया है। ऑडियंस में बैठी एक महिला ने बताया कि उसे परफॉर्मेंस के दौरान हुए इस हादसे के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई जिसमें बताया गया हो कि मंच पर फैला खून नकली नहीं था।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari