हां हां ना ना करते हुए फाइनली क्रिकेटर टर्न पॉलिटीशियन और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने बीबीसी की एक्स वेदर एंकर रेहम खान से मैरिज कर ली है. इस बारे में इमरान ने ट्वीट करके अपने फैंस को उनकी बेस्ट विशेज के लिए थैंक्यू कहा है.

फारमर क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदर इमरान खान ने थर्सडे को अपनी लांग टाइम मिस्टीरियस गर्लफ्रेंड रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है.  ये हाई टाक्ड निकाह पाकिस्तान की कैपिटल इस्ला्माबाद के बाहरी इलाके में बने इमरान के घर बनी गला में किया गया. पता चला है निकाह की फॉर्मेलिटीज मुफ्ती सईद ने करवायी हैं.

I want to thank everyone for their good wishes on my marriage & would ask those wanting to send a gift to donate to SKMTH Peshawar instead.

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 8, 2015


इस शादी के बारे में न्यूली वेडेड ब्राइड रेहम खान का कहना है कि उन्हें इमरान खान ने प्रपोज किया और उन्होंने दिल से एक्सेप्ट किया. इससे पहले बनी गला में मीडिया से बात करते हुए सईद ने कहा कि जिस गुड न्यूज का सभी वेट कर रहे थे वे उसी के सिलसिले में आये हैं. इस्लामिक ट्रेडीशन से हुआ ये निकाह पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए टैरर अटैक के चलते लो की में रखा गया. पहले मीडिया में ऐसी रयूमर्स आयी थीं कि इमरान खान का निकाह शौकत खानुम कैंसर अस्पताल के लिए फंडरेजर बन सकता है. लेकिन बाद में इमरान की पार्टी के नेता आरिफ अल्वी ने इसे रिजेक्ट कर दिया.

ये पता चला है कि निकाह के बाद वलीमा की कोई दावत नहीं है बस कल गरीब बच्चों में खाना बांटा जाएगा. निकाह के विटनेसेज में आन चौधरी, जाकिर खान, रेहम के फ्रेंड अजीज और कुछ दूसरे लोग थे. हालांकि यह पता नहीं लगा कि क्या यह निकाह पहले ही हो चुका था. निकाह में ब्राइड का हक मेहर 1,00,000 रुपये डिसाइड हुआ है. इमरान और रेहम दोनों की ये दूसरी शादी है जहां रेहम के पहले निकाह से तीन बच्चे हैं वहीं इमरान खान का पहला निकाह ब्रिटिश सोशलाइट जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुआ था और उनके दो बेटे हैं. जेमिमा ने ट्वीट करके इमरान को शादी के लिए कांग्रेच्युलेट किया है और विश किया है की वे अपनी सेकेंड मैरिज में खुश रहेंगे.

(cont) ...And I hope Imran will be happy in this new phase of his life.

— Jemima (@Jemima_Khan) January 6, 2015


कंजरवेटिव वैल्यू वाले पाकिस्तान में ऐसा कम ही होता है जब उनके पॉलिटीशियंस की पर्सनल लाइफ लाइम लाइट में आए लेकिन इमरान अपनी लाइफ के ज्यादातर मामलों की तरह इस बार भी एक्सेप्शन प्रूव हुए और उनकी सेकेंड मैरिज भी हाल के टाइम में पाकिस्तान का मोस्ट टॉक सब्जेक्ट बनी. पॉलिटिकल मामलों के एक्सपर्टस का मानना है कि उनकी जनर्लिस्ट रह चुकी वाइफ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में एक इंर्पोटेंट रोल प्ले कर सकती हैं. वैसे कुछ लोगों का कहना है कि इस शादी के बाद इमरान की फीमेल फैन फॉलोइंग में कमी आ सकती है.

 

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth