ड्रोन बहुत जल्द स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। शुक्रवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले में इसकी अनोखी पहल हुई। यहां ट्रायल बेस पर एक दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ड्रोन के जरिए एक यूनिट ब्लड ट्रांसपोर्ट किया गया।


टिहरी (उत्तराखंड) (एएनआई)। मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) भविष्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि शुक्रवार को टिहरी जिले में एक ड्रोन ने एक दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक यूनिट ब्लड सैंपल ट्रांसपोर्ट किया है। खास बात तो यह है कि ड्रोन का उपयोग उस क्षेत्र में  ब्लड यूनिट को ले जाने के लिए किया गया है जहां भौगोलिक रूप से पार करना मुश्किल होता है। ड्रोन जिस इलाके से गुजरा था वह इलाका दुर्गम पहाड़ों के बीच था फिर भी वह लक्ष्य में सफल रहा। कामयाबी! दूर-दराज इलाके से ब्लड सैंपल लेकर उड़ा ड्रोन, पहुंचाया अस्पतालअपने ड्रोन बेकाम, किराये से चलाएंगे कामइस काम को करने में 18 मिनट लगे
इस संबंध में टिहरी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसएस पांगती का कहना है कि एक ट्रायल के रूप में हमने नंदगांव से एक यूनिट ब्लड जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचाया, जिसकी दूरी करीब 30 किलोमीटर थी। ड्रोन को इस काम को करने में 18 मिनट लगे। वहीं अगर एक यूनिट ब्लड को सड़क से भेजा जाता तो करीब 60 से 80 मिनट लग जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम ड्रोन की विश्वसनीयता की जांच करने के लिए भविष्य में इसी तरह के टेस्ट करते रहेंगे।

Posted By: Shweta Mishra