तेज रफ्तार के साथ विमान जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली पहली तेजस ट्रेन 22 मई सोमवार से मुंबई से गोवा के बीच चलेगी। इस ट्रेन मे काफी एडवांस सुविधाएं मिलेंगी। तो आइए नजर डालते हैं तेजस के अंदर क्‍या-क्‍या है खास....

200 किमी होगी रफ्तार
200 किमी रफ्तार देने के लिए इसमें स्टील के ब्रेक डिस्क, सिंटर्ड पैड, इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक असिस्ट ब्रेक सिस्टम जैसी विशिष्ट तकनीकी प्रणालियां अपनाई गई हैं। इसमें विमानों जैसी आधुनिक ऑनबोर्ड सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

200 की स्पीड से ट्रैक पर दौड़ी तेजस एक्सप्रेस, देखें इस ट्रेन की खूबियां
विमान में बैठे होने का अहसास
कोच के अंदर का नजारा किसी विमान के केबिन का अहसास कराता है। दो तरह की सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार होंगी। तेजस में कुल 19 कोच होंगे। इस ट्रेन में बैठने पर आपको प्लेन जैसा फील आएगा। इसकी सीटें भी लगभग विमान जैसी ही हैं।

सीटों पर लगी है एलईडी टच स्क्रीन
तेजस में यात्रियों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है। तेजस में सीट के सामने एलईडी स्क्रीन होगा जिसमें अभी रिकॉर्डेड सामग्री होगी। बाद में लाइव टीवी भी देखा जा सकेगा। इसमें आप गेम भी खेल सकते हैं।

ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा का मेकओवर कर बना दी SUV, खुश होकर कार कंपनी ने दिया फोर व्हीलर

 

रंग भी करेगा आकर्षित
तेजस ट्रेन को खास अंदाज देने के लिए खूबसूरत विनाइल से सुसज्जित किया गया है। पूरी ट्रेन पर खास पैटर्न छापा गया है। रंग उगते हुए सूरज की तरह रखा गया है। ट्रेन का नाम सूर्य की किरणों की तरह तेज रहने के लिए रखा गया है।

एक कोच की कीमत है तीन करोड़
तेजस ट्रेन का निर्माण कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में हुआ है। हर डिब्बे को बनाने में रेलवे को 3 करोड़ 25 लाख रपए खर्च करने पडे़ हैं। शताब्दी का एक डिब्बा बनाने में लागत ढाई करोड़ की आती है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari