केंद्रीय कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य के गठन को मंज़ूरी दे दी है.


गुरुवार रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में देर तक चली मंत्रिमंडल की बैठक में अलग तेलंगाना से जुड़े विधेयक पर फैसला हुआ.बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में ये घोषणा करते हुए कहा कि कैबिनेट में जो प्रस्ताव पास हुआ है, उसके तहत तेलंगाना में 10 ज़िले होंगे.हांलाकि पहले ऐसी खबरें थी कि इसमें 12 ज़िले हो सकते हैं.कांग्रेस कार्यसमिति ने भी पहले 10 ज़िलों के साथ तेलंगाना के गठन को मंज़ूरी दी थी.हैदराबाद दोनों राज्यों की राजधानीतेलंगाना विधेयक के मुताबिक, देश के 29वें राज्य में दस ज़िले होंगे और अगले दस सालों तक हैदराबाद तेलंगाना और सीमांध्र की संयुक्त राजधानी रहेगा.


गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि इन 10 सालों के दौरान दोनों राज्यों में एक गवर्नर और दो मुख्यमंत्री होंगे. इसके अलावा दोनों राज्यों को धारा 371 डी के तहत विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, आंध्रप्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र (तटीय आंध्र और रायलसीमा) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.सीमांध्र के सभी 13 ज़िलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. साथ ही इस क्षेत्र से आने वाले राज्य के और केंद्रीय मंत्रियों के आवासों पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई है.

सीमांध्र क्षेत्र में तनाव के बारे में पूछे जाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) वीएसके कौमुदी ने कहा, ''हम प्रतीक्षा करेंगे और हालत पर नज़र रखेंगे. किसी भी हालात से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त बल है.''

Posted By: Subhesh Sharma