तेलंगाना सरकार ने अपने राज्‍य में रह रहे नागरिकों की जानकारी जुटाने के लिए एक लंबा सर्वे शुरू कर दिया है. इस सर्वे में करीब चार लाख सरकारी कर्मचारियों को लगाया गया है और एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है.


तेलंगाना में शुरू हुआ सर्वेतेलंगाना राज्य में सरकार ने घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया है. इस सर्वे से इस नए राज्य में रहने वाले परिवारों की जानकारियां जुटाई जाएंगीं. सरकार ने इस सर्वे में राज्य में कार्यरत पुलिसकर्मियों के साथ-साथ टीचर्स को भी लगाया है. इन कर्मचारियों की संख्या तकरीबन चार लाख है. सरकार ने की घोषित किया अवकाशराज्य सरकार ने इस सर्वे के काम को प्रॉपर रूप से कंपलीट करवाने के लिए राज्य में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. सरकार का उद्देश्य यह है कि जब सर्वे कर्मचारी लोगों के घर पहुंचे तब किसी भी परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे हैं. इसलिए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. सीमांध्र के लोगों की पहचान का आरोप
तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ट्रेन और बसों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही थी. इसके पीछे राज्य सरकार के निर्देश थे जो प्रभावी रूप से काम कर रहे थे. दरअसल राज्य सरकार ने सभी लोगों से अपनी स्थानीय निवास पर लौटने को कहा है. इसमें मुंबई, दिल्ली, गुजरात और अन्य जगहों पर रह रहे लोग भी शामिल हैं. राज्य सरकार के इस कदम को सीमांध्र के नागरिकों की पहचान करने के मोटिव से देखा जा रहा है. वहीं सरकार का कहना है कि यह सर्वे सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि सरकार टारगेट ग्रुप्स को जरूरी सरकारी योजनाएं का लाभ पहुंचा सके.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra