मोबाइल बैंकिंग अब और भी आसान और सुलभ होने जा रही है. अब आप जल्‍द ही बिना इंटरनेट के सिर्फ साधारण हैंडसेट से SMS के जरिये फंड ट्रांसफर बैलेंस इंक्‍वायरी पिन नंबर बदलने मिनी स्‍टेटमेंट चेक बुक रिक्‍वेस्‍ट जैसे काम कर सकते हैं.

सरकार करेगी जल्द ऐलान
खबरों के मुताबिक, कई बड़ी टेलिकॉम कंपनियां इस तरह की स्कीम को लेकर राजी हो गई हैं. इसके साथ-साथ सरकार जल्द ही इस बैंकिंग सिस्टम का औपचारिक ऐलान भी करने वाली है. गौरतलब है इस सिस्टम को शुरू करने के लिये पिछले 2 महीनों में 10 टेलिकॉम कंपनियां पेमेंट गेटवे 'नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' यानि NPCI के साथ समझौता भी कर चुकी है. यह सुविधा टेलिकॉम कंपनियों के USSD चैनल पर चलेंगी. USSD एक प्रोटोकॉल है जिससे जीएसएम सेल्युलर कंपनियां सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के साथ संचार करती हैं. इस चैनल के जरिये एक साधारण टैक्स्ट मैसेज से डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन भी की जा सकेगी. इसके अलावा कम राशि वाले बिल पेमेंट की सुविधा भी होगी.
कंपनियों नहीं थी राजी
NPCI के एमडी और सीईओ ने बताया कि,'SMS से मोबाइल बैंकिंग' शुरू करने में देरी टेलिकॉम कंपनियों के तैयार न होने के चलते हो रही थी. कंपनियों को डर था कि बैंकिंग सिस्टम के लिये USSD चैनल देने से उनके बिजनेस पर नकारात्मक असर पड़ेगा. हालांकि बाद में सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिये जाने के बाद वह तैयार हुईं. टेलिकॉम विनियामक (ट्राई) का कहना था कि इस चैनल का सीमित इस्तेमाल ठीक नहीं होगा. मोबाइल से हर ट्रांजैक्शन पर सर्विस यूजर्स को 1.50 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. आपको बता दें कि जल्द ही बैंक एकाउंट और साधारण मोबाइल रखने वाले लोग इस बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari