टेलीकॉम कमीशन ने नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी एमएनपी को मंजूरी दे दी है. अब आप एक ही मोबाइल नंबर को इंडिया में कहीं भी इस्तेमाल कर सकेंगे.


मोबाइल नंबर बदलने के झंझट से छुट्टीहम अक्सर अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना चाहते हैं. लेकिन एक स्टेट से दूसरे स्टेट में जाने पर हमें रोमिंग चार्ज देना पड़ता है. साथ ही ऐसी ही दूसरी दिक्कतें भी झेलनी पड़ती हैं. आखिर हम दूसरे स्टेट का लोकल नंबर ले लेते हैं. इस समय अगर हम एक सर्किल से दूसरे में जाते हैं तो आपको रोमिंग शुल्क देना पड़ता है. इसके अलावा उसी कॉल के लिए हमें एसटीडी चार्ज देना पड़ता है. लेकिन अब और नहीं. नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एनएमएनपी) लागू हो जाने से इस चार्ज से छुटकारा मिलेगा. साथ ही हमें अपना मोबाइल नंबर बदलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.दो महीने में लागू हो जाएगी नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटीइस बारे में ट्राई(टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से इस बारे में कुछ स्पष्टीकरण मांगा है. इतने दिनों में टेलीकॉम कंपनियां भी तैयारी कर लेंगी.

Posted By: Shweta Mishra