कॉल ड्रॉप विवाद पर टेलिकॉम कंपनियों को लताड़ते हुए सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टेलिकॉम कंपनियां जितना जल्‍दी हो सके कॉल ड्रॉप समस्‍या का निदान कर लें। इसके लिए स्‍पेक्‍ट्रम की उपलब्‍धता को दोष देना बंद करें।


बंद हो कॉल ड्रॉपसूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज दिए एक इंटरव्यू में कहा कि टेलिकॉम कंपनियां अपने अपने यहां कॉल ड्रॉप की समस्या को दूर कर लें। इस समस्या की वजह से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि ग्राहकों को कॉल ड्रॉप प्रॉब्लम से निजात दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार एक कदम आगे बढ़कर ग्राहकों का ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं तो कंपनियों को भी आगे आना चाहिए। इस समस्या से निपटने के लिए सभी जरूरी उपकरण और तकनीक को उपलब्ध किया जाना चाहिए। स्पेक्ट्रम कोई समस्या नहीं
सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कंपनियां कहती हैं कि उनके पास स्पेक्ट्रम कम होने की वजह से यह समस्या पैदा हो रही है। लेकिन सरकार इस तथ्य को नहीं मानती है। सरकार ने कंपनियों को अच्छी टेलिकॉम सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम प्रोवाइड किए हैं। ऐसे में बीएसएनएल हो या कोई और कंपनी, सभी को कॉल ड्रॉप मामला अपने आप ही सुलझाना है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra