मेहताब बाग में यमुना किनारे बनाए गए व्यू प्वॉइंट में लगेंगे टेलिस्कोप जिससे टूरिस्ट ताजमहल को देख सकेंगे।


आगरा (ब्यूरो)। ताज के दीवाने अब ताज को एक अलग नजरिये से निहार सकेंगे। मेहताब बाग पर एडीए द्वारा बनाए गए व्यू प्वॉइंट पर टेलिस्कोप लगाए जाएंगे। इसकी मदद से पर्यटक ताज को बारीकी से देख पाएंगे। वे ताज के उन एंगल्स को देख पाएंगे, जिनको अब तक कोई देख नहीं पाता है। इससे न केवल ताज को निहारने वाले टूरिस्ट्स में उत्साह बढ़ेगा, बल्कि वे इसके लिए उत्सुक भी होंगे।स्पेस में प्लेनेट्स को भी देख सकेंगे टेलिस्कोप से
ताजमहल को टेलिस्कोप से निहारने के लिए एक प्राइवेट स्पेस कंपनी अनन्ता डीप स्पेस लैब से बातचीत चल रही हैं। कमिश्नर को इसका डेमो भी दिखा दिया है। अब बस प्रशासन से इसकी हरी झंडी मिलना बाकी है। ताजमहल के पास टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए ये एक अनोखी पहल है। यहां पर दो टाइप के टेलिस्कोप लगाए जाएंगे। एक टेलिस्कोप से ताज की पच्चीकारी को देख सकेंगे और दूसरे टेलिस्कोप से सौरमंडल को देखा जा सकेगा। रात को उस दूसरे टेलिस्कोप से तारों को, चंद्रमा सहित दूसरे प्लेनेट शनि, शुक्र, मंगल इत्यादि को दिखाया जाएगा।टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा


ये टूरिस्ट्स के लिए सेंटर ऑफ अट्रेक्शन साबित होगा। इससे मेहताब बाग पर टूरिस्ट्स का फुटफॉल भी बढ़ेगा और आगरा में नाइट स्टे को भी बढ़ावा मिल सकता है। इससे आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। अभी तक ये डिसाइड नहीं हुआ है कि टेलिस्कोप से ताज को देखने के लिए टिकट के क्या प्राइस रखे जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि व्यू प्वॉइंट की टिकट में ही इसके प्राइस शामिल होंगे।'ताजमहल को एक अलग तरीके से दिखाने का हमारा प्रयास है। टेलिस्कोप की हेल्प से ताज के गुंबद, मीनार सहित अन्य हिस्सों की पच्चीकारी को देखा जा सकेगा। इन हिस्सों की पच्चीकारी को अब तक इतने पास से नहीं देख पाते हैं। इसके साथ ही रात में एक अन्य टेलिस्कोप से सौरमंडल में चांद, मंगल, शनि जैसे प्लेनेट के अलावा कई तारों को दिखाने की भी योजना है।'-अमित कौशिक, फाउंडर मेंबर, अनन्ता डीप स्पेस लैबये हैं व्यू प्वॉइंट के टिकट प्राइससामान्य- इंडियन टूरिस्ट्स -50 रुपये- विदेशी टूरिस्ट्स-200 रुपयेनाइट व्यू- इंडियन टूरिस्ट्स -200 रुपये- विदेशी टूरिस्ट्स-500 रुपयेagra@inext.co.in

Posted By: Inextlive