खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की जांच

ALLAHABAD: तेलियरगंज स्थित फर्रुखाबाद कोल्ड स्टोरेज प्रालि में अमोनिया गैस के रिसाव के बाद शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने यहां छापेमारी की। इस दौरान यह संस्थान लाइसेंस संचालित होते पाया गया। टीम में विभाग के अभिहित अधिकारी डॉ। अरविंद कुमार यादव, सीएफओ सीएल यादव और स्थानीय एफएसओ देवेश ने कोल्ड स्टोर का गहनता से निरीक्षण किया। कारोबारी रवींद्र गुप्ता ने बताया कि प्रतिष्ठान पिछले 34 सालों से संचालित हो रहा है और यहां आलू का भंडारण किया जाता है। वर्तमान में यहां 22 कर्मचारी तैनात हैं। दूसरी कमी मौके पर भंडारित खाद्य पदार्थ के स्टॉक रजिस्टर का मौजूद नही होना रहा। मौके पर खाद्य लाइसेंस नही पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों ने तत्काल इसके आवेदन के निर्देश दिए। अभिहित अधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस संचालित होते पाए जाने पर कारोबारी के खिलाफ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive