बॉलीवुड व तेलुगु की मशहूर अभिनेत्री 31 वर्षीय आरती अग्रवाल आज इस दुनिया में नहीं है। उनका कल शनिवार को अमेरिका में न्‍यू जर्सी के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सबसे खास तो यह है कि अभिनेत्री की एक दिन पहले भी फिल्‍म 'रनम-2' रिलीज हुई।यह जानकारी आरती की एक मैनेजर की ओर से दी गई है।


हमेशा के लिए अलविदा कह गईजानकारी के मुताबिक अभिनेत्री आरती मोटापे की बीमारी से लंबे समय से परेशान थी। इसके साथ ही वह फेंफड़ो की बीमारी से भी जूझ रही थी। जिससे लंबे समय से इलाज चल रहा था। इन दिनों वह लंदन में ही थी। ऐसे में वहां पर उन्हें दिल के दौरा पड़ने के बाद उपचार हेतु उन्हें लन्दन के न्यू जर्सी में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कल वह इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गई। आरती बड़ी ही होनहार और प्रतिभावान अभिनेत्रियों में गिनी जाती रही हैं। उन्होंने न सिर्फ तेलुगू की फिल्मों में काम किया बल्िक बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का प्रर्दशन किया।सुसाइड की कोशिश भी की थी
तेलुगु से पहले आरती ने 2000 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की फिल्म ‘पागलपन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक जॉय ऍगस्टीन अभिनेता करण नाथ आरती के सहायक अभिनेता के रूप में नजर आए थे। इसके अलावा अलावा आरती अपने प्रेम संबंधों को लेकर भी 2005 में खूब चर्चा में रहीं। कलाकार तरुण के साथ प्रेम संबंधों में दूरी आने पर आरती ने सुसाइड की कोशिश भी की थी। सबसे खास बात तो यह रही कि आरती ने इतनी कम उम्र में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन कर गईं। उन्होंने ‘अल्लारी रामूडु’, 'इंद्रा', 'बॉबी', ‘अदावी रामूडु', 'छत्रपति', 'संक्रांति' और 'रानम 2' जैसी करीब 20 तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra