PATNA : बिहार में शराबबंदी का साइड इफेक्ट रांची की विश्वप्रसिद्ध मानसिक आरोग्यशालाओं में दिख रहा है। रिनपास और सीआईपी में पिछले दो महीनों में बिहार से आनेवाले मानसिक रोगियों की तादाद भ्0 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई है। इन दोनों हॉस्पिटल्स में बिहार के विभिन्न इलाकों से औसतन भ्0-म्0 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। साइकियाट्रिस्ट्स की मानें तो इनमें से ज्यादातर मनोरोगी ऐसे हैं जिन्होंने शराब न मिलने पर नशे के लिए दूसरे तरीके अपनाए।

काउंसिलिंग में हुआ खुलासा

रिनपास और सीआईपी में इलाज के पहले प्रत्येक मरीज की काउंसिलिंग की जाती है और उनके जीवन की हिस्ट्रीशीट तैयार की जाती है। बिहार से आनेवाले मरीजों की काउंसेलिंग के दौरान यह तथ्य सामने आ रहा है कि इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं, जो शराब के आदी थी और शराब न मिलने पर व्हाइटनर, कफ सीरप, क्विक फिक्स, डेंड्राइट, सनफिक्स, बोनाफिक्स और डेटोफिक्स के अलावा भारी मात्रा में भांग-गांजा और चरस का सेवन कर लिया। रोज पीने वालों के लिए नशे के इन विकल्पों का इस्तेमाल बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।

ये तरीके बना रहे मेंटल

क्- ड्रेंडाइट और व्हाइटनर

डेंड्राइट और व्हाइटर का ज्यादा सेवन सीधे दिमाग पर अटैक करता है। दिमाग की नसें सूखने लगती है। सोचने की कैपासिटी कम हो जाती है। ऊटपटांग हरकतें शुरू हो जाती है।

ख्- इंजेक्शन व कफ सीरप

इंजेक्शन और कैडिन युक्त कफ सिरप के लगातार इस्तेमाल से कन्फ्यूजन होना, याददाश्त का कमजोर होना, लिवर डैमेज, पेट व सीने में दर्द जैसी समस्या पैदा होती है।

फ् - गांजा, भांग व चरस

गांजा, भांग व चरस अधिक मात्रा लेने से सांस लेने में दिक्कत आती है। मानसिक संतुलन बिगड़ने लगता है। अगर यह नहीं मिले तो निराशा उत्पन्न होने लगती है औ स्वप्नशील जीवन व्यतीत करने की आदत पड़ जाती है।

ब्-फेविकोल, सुलेशन और आयोडेक्स

फेविकोल, सुलेशन, लिक्विड इरेजर और आयोडेक्सखए सूंघने की लत होने पर निराशा व एनिमिया का खतरा बढ़ जाता है।

बिहार में शराबबंदी के बाद नशे के आदी विचलित हो गए हैं। उन्होंने गांजा, भांग, चरस, व्हाइटनर लेना शुरू कर दिया है। ऐसे कई मरीज इलाज के लिए यहां आए हैं।

-डॉ एसके नाग, साइकियाटिस्ट

बिहार में शराबबंदी के बाद यहां हर दिन भ्0-म्0 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिन्हें शराब नहीं मिलने पर नशे के

दूसरे तरीके अपनाए। नशे के लिए दूसरे साधनों का इस्तेमाल करने लगे थे।

-डॉ सुरजीत, रिनपास

Posted By: Inextlive