- नहीं हिला पारा, मंगलवार को भी 37.0 डिसे रहा मैक्सिमम टेंप्रेचर

- सुहाना हुआ मौसम, बढ़ी बारिश की संभावना

GORAKHPUR: अप्रैल से ही गर्मी से बेहाल रहे लोगों के लिए मई की शुरुआत काफी अच्छी रही है। पिछले महीने 43 डिसे पार कर गए तापमान में गिरावट हो रही है। हालांकि मंगलवार को पारा अपनी जगह पर ही टिका रहा। सोमवार की तरह ही मैक्सिमम टेंप्रेचर 37.0 व मिनिमम 24.0 डिसे के आसपास रहा। सुबह से ही धूप भी काफी हल्की रही। इससे लोगों को धूप व लू के थपेड़ों से राहत मिली। वहीं शाम तक मौसम में और नमी आ गई। इस दौरान ठंडी हवाएं चलीं और बादल भी छाने लगे। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार रात बारिश होने का पुर्वानुमान लगाया था।

पूरे दिन होगी बूंदाबांदी

मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक अभी मौसम और सुहाना होगा। उन्होंने बताया कि शहर व आसपास के एरियाज में मंगलवार रात से लेकर बुधवार पूरे दिन हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच टेंप्रेचर भी ज्यादा नहीं बढ़ेगा। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अभी नौ मई तक मैक्सिमम टेंप्रेचर 35-38 व मिनिमम 21-24 डिसे तक रहेगा।

नौ मई को भी होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार के बाद मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि इस बीच बारिश होने से काफी नमी रहेगी और तेज हवाएं भी चलेंगी। उन्होंने बताया कि नौ मई को भी शहर व आसपास बारिश होने की संभावना है। इसके बाद ही टेंप्रेचर ऊपर जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक नौ मई के बाद मैक्सिमम टेंप्रेचर दोबारा 43 डिसे तक जा सकता है।

अप्रैल 2016 का सबसे गर्म दिन

डेट मैक्सिमम मिनिमम

20 अप्रैल 43.0 26.8

23 अप्रैल 42.0 25.0

26 अप्रैल 42.4 21.6

27 अप्रैल 42.4 22.5

28 अप्रैल 42.5 22.6

29 अप्रैल 42.5 22.9

बीते दिनों का टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

3 मई 37.0 24.0

2 मई 37.0 24.0

1 मई 39.6 21.8

30 अप्रैल 41.6 22.6

29 अप्रैल 42.8 23.9

28 अप्रैल 42.2 22.4

27 अप्रैल 42.2 21.6

Posted By: Inextlive