- दिनभर तेज हवाओं के साथ शीतलहर से परेशान रहे पटनाइट्स

PATNA: शहर में अचानक से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। टेंपरेचर नौ डिग्री तक गिर चुका है। इसको लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक फॉग के साथ-साथ मौसम का मिजाज खराब रहेगा। आगामी क्0, क्क् और क्ख् दिसंबर को भी आसमान साफ रहेगा, लेकिन टेंपरेचर क्फ् डिग्री तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के डायरेक्टर एके सेन ने बताया कि पटनाइट्स अब लापरवाही न बरतें, क्योंकि तेज हवाओं के साथ चलने की वजह से कंडीशन खराब रहेगी, इसलिए जब भी घर से निकले तो संभल कर चलें। मेडिकल एक्सपर्ट की टीम भी बता रही है कि टेंपरेचर गिर जाने की वजह से सीजनल डिजीज का खतरा बढ़ गया है, इसलिए सुबह-सवेरे गर्म कपड़े पहनकर ही निकले। ठंडे पानी से परहेज रखें, साथ ही बच्चों को भी संभालकर रखें, क्योंकि ठंड का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जाएगा।

डेट - मिनिमम टेंपरेचर - वेदर

7 दिसंबर - क्ब्.0 - फॉग

8 दिसंबर - क्ब्.0 - फॉग

9 दिसंबर - क्ब्.0 - फॉग

क्0 दिसंबर - क्फ्.0 - स्काई क्लीन

क्क् दिसंबर - क्फ्.0 - स्काई क्लीन

क्ख् दिसंबर - क्फ्.0 - स्काई क्लीन

Posted By: Inextlive