देशभर में गर्मी का सितम जारी है। खासतौर से उत्तर भारत के राज्यों में तापमान बढ़ता ही जा रहा। अब तो हिमाचल प्रदेश में भी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा हो गया।

शिमला (एएनआई)। आईएमडी शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस अधिक बढ़ रहा है। सिंह ने एएनआई को बताया, 'पिछले तीन से चार दिनों में, हिमाचल प्रदेश में तापमान बढ़ा है। शिमला में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। राज्य में इस मौसम का उच्चतम तापमान उना में 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।'

दिल्ली में पारा 47 के पार

बिहार में, भारत के मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी ने मंगलवार को असम और मेघालय के लिए रेड कलर का कोड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन दो पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

दो दिन बाद बदल जाएगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख सती देवी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम हवाओं का तेज प्रवाह है। इसकी वजह से इन दोनों राज्यों असम और मेघालय में बहुत अधिक नमी रहेगी और भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। आईएमडी ने कहा कि अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है, अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने भी कहा, अगले तीन दिनों के लिए असम और मेघालय में रेड-कलर कोडेड अलर्ट जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में मई में बारिश अधिक होती है लेकिन जून में सबसे ज्यादा बारिश होती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari