आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर के पास 9000 किलो से अधिक शुद्ध सोना है। वेंकटेश्वर मंदिर के सोने कई विभिन्न बैंकों जमा हैं।


तिरुपति (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिरों में से एक 'श्री वेंकटेश्वर मंदिर' के पास 9,259 किलोग्राम सोना है। सोमवार को मंदिर के बड़े अधिकारियों ने इस बात की जानकरी दी। तिरुपति मंदिर का प्रबंधन देखने वाली संस्था तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने बताया कि मंदिर का 5,387 किलोग्राम सोना भारतीय स्टेट बैंक और 1,938 किलोग्राम सोना इंडियन ओवरसीज बैंक के पास जमा है। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 20 अप्रैल को 1,381 किलोग्राम सोना लौटाया क्योंकि उसमें तीन साल का प्लान मैच्योर हो गया था। इसके अलावा, अधिकारियों ने यह भी बताया कि मंदिर के पास 553 किलोग्राम मिश्रित सोना है, जिसमें छोटे आभूषण शामिल हैं।चुनाव आयोग ने जब्त किया था सोना
बता दें कि 17 अप्रैल को तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 1,381 किलोग्राम सोना चुनाव आयोग द्वारा जब्त किया गया था, तब उसे चेन्नई में पीएनबी की शाखा से तिरुपति में टीटीडी के खजाने में जमा करने के लिए वापस लाया जा रहा था। शुरू में टीटीडी ने जब्त किया गया सोना उसका होने की बात से इनकार कर दिया और कहा कि उसे यह भी नहीं मालूम कि मंदिर का सोना वापस आ रहा था। विवाद बढ़ने के बाद अपना बचाव करते हुए टीटीडी ने कहा कि सोना जब तक खजाने में नहीं पहुंच जाता तब तक वह उसका नहीं होता है। आंध्र प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु में चुनाव आयोग द्वारा जब्ती को देखते हुए 1,381 किलोग्राम सोने की रिहाई और उसे ले जाने में गड़बड़ी को लेकर जांच का आदेश दिया था। इसके एक दिन बाद, टीटीडी के अधिकारी ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैंक से हमारे खजाने तक सभी सोने को पहुंचाने की जिम्मेदारी पंजाब नेशनल बैंक की थी।अमेरिका में महिला सांसद के अनुरोध पर महात्मा गांधी को कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से किया जा सकता है सम्मानितटीटीडी को नहीं थी चिंता


सिंघल ने स्पष्ट किया कि वे सोने की सुरक्षा और परिवहन से किसी भी तरह से चिंतित नहीं थे क्योंकि यह पीएनबी की जिम्मेदारी थी। सोने की जब्ती के बाद, आयकर विभाग ने TTD को जांच के संबंध में एक अधिकारी को भेजने के लिए कहा। टीटीडी अधिकारी ने इनकम टैक्स विभाग को बताया कि बैंक को 18 अप्रैल को TTD खजाने में सोना पहुंचाना था। पीएनबी द्वारा आयकर विभाग को कागजात सौंपे जाने के दो दिन बाद सोना टीटीडी के खजाने में पहुंच गया। बैंक ने सोना तिरुपति मंदिर का होने और उसे मंदिर भेजे जाने संबंधी कागजात आयकर विभाग को दिया था।

Posted By: Mukul Kumar