- इस सप्ताह लगातार गिर रहा है टेंप्रेचर

>BAREILLY :मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मिनिमम टेंप्रेचर 8 से 9 डिग्री के बीच अटका और मैग्जिमम टेंपे्रचर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मैग्जिमम टेंप्रेचर भी गिरकर थर्सडे को 22.7 डिग्री तक पहुंच गया है, जो पिछले 10 वर्षो का रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बादलों की वजह से पारे में गिरावट दर्ज हो रही है। आने वाले दिनों में बादलों की वजह से पारा और गिर सकता है। वर्ष 2012 में 6 दिसंबर को 26.5 डिग्री मैग्जिमम तापमान था।

बारिश की नहीं है कोई संभावना

आसमान में बादल छाए होने की वजह से लोगों को लग रहा है कि अगले एक या दो दिनों में बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा कि बारिश की अभी संभावना नहीं है। वहीं वेदर एक्सपर्ट की मानें तो यदि इसी तरह आसमान में बादल छाए रहे तो इस हफ्ते में हल्की बूंदाबांदी के चांस बन सकते हैं।

एक नजर में हफ्ते का मौसम

दिन मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर

1 दिसम्बर 9.8 25.2

2 दिसम्बर 7.9 23.7

3 दिसम्बर 7.9 23.7

4 दिसम्बर 4.6 23.8

5 दिसम्बर 8.6 24.0

6 दिसम्बर 8.7 22.9

पिछले दस वर्ष के आंकड़े

वर्ष- मैक्सिमम मिनिमम

2017 26.8 5.3

2016 28.5 7.1

2015 28.00 7.7

2014 29.2 5.2

2013 26.8 5.0

2012 26.5 4.2

2011 29.00 6.4

2010 27.8 7.2

2009 26.6 5.4

2008 28.2 7.5

Posted By: Inextlive