आज कंप्‍यूटर की तरह ही लैपटॉप भी काफी पॉपुलर है। शायद आज यही वजह है कि आज लैपटॉप की बढ़ती मांग की वजह से कई बड़ी कंपनियां क्षेत्र उतर चुकी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये कंपनियां महंगे लैपटॉप के साथ ही आम आदमी के बजट में भी बेहतर फीचर्स के साथ लैपटॉप तैयार कर रही हैं। इस साल भारत में 20 हजार रुपये में खरीदे जा सकने वाले ये 10 बेहतरीन लैपटॉप मौजूद हैं...


एचपी कंपनी ने अपना Pavilion 11-S002TU लैपटॉप 20,000 रुपये में उतारा है। यह लैपटॉप भी इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर व 2 जीबी रैम के साथ है। 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। 11.6 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस है। एचपी का 15-bg003AU Laptop लैपटॉप भी 19,990 रुपये में बाजार में उपलब्ध है। यह लैपटॉप AMD APU क्वाड कोर ईटू प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 500 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। यह लैपटॉप 15.6 डिस्प्ले के साथ है।


लेनोवो ने भी Ideapad 100 लैपटॉप उतारा है। इसकी कीमत 17,990 रुपये है। यह इंटेल पेंटिअम क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम संग आया है। यह डॉस आपरेटिंग सिस्टम पर बेस है। 14 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 500 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोमैक्स ने Ignite लैपटॉप 17,990 रुपये में उतारा है। यह इंटेल पेंटिअम क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम संग आया है। यह विंडोज 10 आपरेटिंग सिस्टम पर बेस है। इसकी डिस्प्ले 14 इंच है।

एसर ने ES1-521 लैपटॉप उतारा है। इसमें 15.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह लैपटॉल AMD APU डुअल कोर प्रोसेसर के साथ है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। इसकी कीमत 18,299 रुपये है। Offline भी चलते हैं ये 10 mobile App

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra