देशभक्ति की बात करें तो बॉलीवुड की कई फिल्में और उनके डॉयलॉग्स ने आम लोगों में देशभक्ति को परिभाषित किया है। इन डॉयलॉग्स को देखने के लिए आज भी लोग अपने टीवी सेट्स के आगे से नहीं उठते हैं और खुश होकर तालियां बजाने लगते हैं। आज हम आपको हिन्दी सिनेमा की फेमस फिल्मों के कुछ ऐसे ही जोश भरे देशभक्ति डॉयलॉग्स बताएंगे।


1. 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'ये डॉयलॉग फिल्म गदर एक प्रेम कथा का है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीशा पटेल और अमरीश पुरी स्टार कास्ट रहे हैं। 2. 'मर्द मरता नहीं है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और ये सोचता है की फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं'ये फिल्म जो बोले सोनिहाल का डॉयलॉग है। इस फिल्म में सिर्फ सनी देओल ही बडे़ स्टार कास्ट रहे हैं। 3. 'लीव माई लैंड ओर गेट थ्रोन आउट'ये डॉयलॉग अजय देवगन ने फिल्म द लेजेंड आफ भगत सिंह में बोला था। इस फिल्म में अजय देवगन ही भगत सिंह का किरदार निभा रहे थे। 5. 'साले अपने खुद के देश में एक सूई नहीं बना सकते और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं'


नाना  पाटेकर ने ये डॉयलॉग क्रांतीवीर फिल्म में बोला था। 7. 'जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं... नहीं पिया दूध मां का तुमने, और बाप का तुम में रक्त नहीं'ये डॉयलॉग फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में अमिताभ बच्चन ने बोला था।

9. 'आई कान्ट हियर नोर सी नेम आफ द स्टेट्स... आई कैन ओनली हियर वन कंट्री नेम इंडिया'ये डॉयलॉग फिल्म चकदे इंडिया में शाहरुख खान ने बोला था। शाहरुख खान टीम इंडिया के खिलाडि़यों का हौसला बढा़ने के लिए ऐसा कहते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari