क्रिकेट के खेले कब कौन सा र‍िकॉर्ड बन जाए और कब कौन सा टूट जाए। कुछ नही कहा जा सकता है। वहीं बहुत कम ख‍िलाड़ी होंगे जि‍नके नाम कोई रि‍कॉर्ड न दर्ज हो। ऐसे में आपने अभी तक अच्‍छे र‍िकॉर्ड तो बहुत सुने होंगे लेक‍िन क्‍या यहां पर बने शर्मनाक र‍िकॉर्डों के बारे में सूना है। ये ऐसे र‍िकॉर्ड हैं जि‍नके बारे में खुद वो भी ख‍िलाड़ी शायद ही बात करें जि‍न्‍होंने उन्‍हें बनाया है। आइए जानें इन 10 र‍िकॉर्डों के बारे में...


अब्दुर रहमान: इस लिस्ट में पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुर रहमान का नाम शामिल है। उनका यह रिकॉर्ड 2014 के एशिया कप में मेजबान टीम बांग्लादेश के खिलाफ हैं। इस मैच में लेफ्ट आर्म गेंदबाज ने एक भी लीगल गेंद फेकें बिना आठ रन दे दिए थे क्योंकि इन्होंने लगातार तीन गेंदें फुलटॉस फेंकी थीं। इसके बाद ओवर डिसमिस कर दिया गया था। मोहम्मद शमी: 2004 एशिया कप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम भी एक ऐसा ही शर्मिंदगी वाला रिकॉर्ड है। इस मैंच में इन्होंने 17 गेंदों का एक ओवर फेंका था। इसमें उन्होंने 7 वाइड और 4 नो-बॉल फेंकी। उनके इस ओवर में कुल 22 रन गए थ्ो।सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहेंगे। सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा 18 बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं।
पाकिस्तान: टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम पर दर्ज है। दिसंबर 2007 में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 76 एक्स्ट्रा रन दे डाले।नीदरलैंड:


इस लिस्ट में नीदरलैंड का नाम भी शामिल है। 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 39 रन बनाए थे। अभी तक का टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे कम स्कोर हैराहुल द्रविड़: वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। राहुल द्रविड़ अपने पूरे टेस्ट करियर में 54 बार बोल्ड हुए हैं।सपूर जादरान: वहीं 2014 के टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के क्रिकेटर सपूर जादरान का नाम भी शामिल है। इनके नाम सबसे खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड है। बांग्लादेश के खिलाफ क्वालीफायर मैच में सपूर ने 9.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान टीम: साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में पाकिस्तान को 311 रनों का पीछा करना था। ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के शुरुआती 4 विकेट सिर्फ एक रन के अंदर गिर गए थे।मुरलीधरन: श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुरलीधरन ने भी एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बारे में शायद वो भी शरमाएंगे। मुरलीधरन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 59 बार शून्य पर आउट हुए हैं।ज्योफ एलॉट:

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ज्योफ एलॉट का नाम भी शामिल है। इनके नाम सबसे धीमी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। एलॉट ने साल 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 गेंदे खेली, लेकिन आउट वह शून्य पर ही हुए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra