गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को भारतीय चला रहे हैं। हम आप को दस ऐसी अमेरिकन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के सीईओ भारतीय हैं। अमेरिका की इन टॉप कंपनियों को भारत ने दिए हैं सीईओ।


सुंदर पिचाई आईआईटी खड़गपुर से सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। चेन्नई से नाता रखने वाले पिचाई ने 2004 में गूगल के साथ अपना सफर शुरू किया। गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वे खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि सुंदर पिचाई जैसा प्रतिभाशाली व्यक्ति गूगल को चला रहा है। शांतनु नारायणओसमानिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले शांतनु भी भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ हैं। अडोबी सिस्टम्स के सीईओ शांतनु नारायण ने भी सत्या नडेला की तरह हैदराबाद पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। नारायण ने अपने करियर की शुरुआत एप्पल के साथ की थी। विक्रम पंडित


अमेरिकी कंपनी सिटी ग्रुप के एक्स सीईओ विक्रम पंडित भारतीय हैं। विक्रम का जन्म नागपुर में हुआ था। वो एक महाराष्ट्रियन ब्राम्हण हैं। सूर्या मोहापात्राअमेरिकी कंपनी क्वीस्ट डायग्नोस्टिक्स के एक्स सीईओ सूर्या मोहापात्रा भी एक भारतीय हैं। सूर्या मोहापात्रा ने एनआईटी राउरकेला से बीटेक की डिग्री ली है। बालाजी विश्वनाथन

बालाजी विश्वनाथन अमेरिकी कंपनी क्यूरा के सीईओ हैं। बालाजी एक भारतीय हैं। बालाजी ने टियाग्रेजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री ली है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra