हिंदी सिनेमा में गीत गजल और शेरो-शायरी को एक जादुई अंदाज देने वाले जावेद अख्‍तर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। 17 जनवरी 1945 को जन्‍में जावेद की शायरियां बॉलीवुड की एक नहीं कई फिल्‍मों में मिलती है। इनकी शायरी मौके की नजाकत और भावनाओं को आसानी से व्‍यक्‍त करने वाली होती हैं। इतना ही नहीं जावेद ने अपनी पहचान पटकथा लेखक के रूप में भी बनाई। ऐसे में आइए आज इस खास दिन पर जावेद अख्‍तर की कुछ फेमस शायरी पढ़िए...


इस शायरी में लोगों का गहरा दर्द साफ झलक रहा है।

यह लाइन भी कुछ कम नही है।

समाज को करीब से जानने के लिए ये लाइन भी खूब हैं।

जिंदगी की मंजिल तय करने के लिए ये लाइन खूब जंचती हैं। दाऊद को लेकर ऋषि कपूर का खुलासा, जिसे सुन दंग रह जाएंगे आप


जावेद अख्तर की ये पक्तियां भी लोगों को खूब पसंद आईं।
सलमान-शाहरुख की जगह यह बॉलीवुड स्टार बनने वाले थे करन-अर्जुन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra