हरियाणा के जाट आंदोलन से संडे को भी जंक्शन पर दर्जन भर ट्रेने रही रद

>BAREILLY:

हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जाट समुदाय के उग्र आंदोलन के चलते नॉर्दर्न रेलवे की व्यवस्थाएं चरमरा गई। आंदोलन के चलते सैटरडे के बाद संडे को भी जंक्शन पर करीब दर्जन भर ट्रेनों का संचालन रद रहा। ट्रेनों के रद होने से मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संडे को लालगढ़ से न्यू तिनसुकिया जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस, अमृतसर से सहरसा जाने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस और अमृतसर से जयनगर जाने वाली 14674 शहीद एक्सप्रेस रद कर दी गई। वहीं अंब अंदौरा से पुरानी दिल्ली जाने वाली उना हिमाचल एक्सप्रेस समेत करीब दर्जन भर ट्रेनों का संचालन रद रहा। हालांकि बरेली एनईआर इज्जतनगर मंडल की ट्रेने इस आंदोलन से प्रभावित नहीं हुई।

आला हजरत रद, मुसािफर परेशान

आंदोलन के चलते जंक्शन से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान होते हुए गुजरात के भुज जाने वाली 14311 व 14321 आला हजरत एक्सप्रेस संडे को भी रद रही। वहीं वापसी में आने वाली 14312 व 14322 आला हजरत एक्सप्रेस का संचालन भी रद रहा। इससे रोजाना बरेली से दिल्ली होते हुए हरियाणा, राजस्थान जाने वाले हजारों मुसाफिरों को मुश्किलों को सामना करना पड़ा। आंदोलन के चलते रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन वाया दिल्ली, मथुरा, अलवर, अजमेर-भुज कर दिया है। वहीं बरेली से दिल्ली होते हुए रोहतक जाने वाली 14311 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन भी दिल्ली तक कर दिया गया है। इस ट्रेन का संचालन बदलने से रोहतक जाने वाले हजारों मुसाफिरों के लिए मुश्किल हो गई है।

Posted By: Inextlive