तम‍िलनाडु केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में कहर ढाने वाला ओखी तूफान अब यह दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र की ओर बढ रहा है। बतादें क‍ि इधर कई द‍िनों से ओखी ने इन इलाकों में जमकर कहर बरपाया है। यहां का जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। अपनों की तलाश और खोने के गम में लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। द‍िन रात बचाव व राहत कार्य क‍िए जा रहे हैं। यहां इन तस्‍वीरों में देखें ओखी का दर्दनाक मंजर...


तमिलनाडु में ओखी के कहर से पीड़ितों से रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मिलने पहुंची। रक्षा मंत्री को देखते ही लोगों के आंसू और दर्द और ज्यादा छलक उठे। लोग अपनों को कुछ इस तरह से बचाने में जुटाने में हैं। इनके चेहरे पर ओखी का डर साफ दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर तूफान के कहर को साफ बयां कर रही है। लक्षद्वीप में सड़कों के किनारे कुछ इस तरह से दिख रहा है उजड़ा हुआ नजारा। छोटे-छोटे बच्चे इस तूफान की वजह से काफी सहमे हैं। राहत शिविरों में उन्हें कुछ उम्मीद दिखी है। सिर्फ ओखी नहीं यहां वरदा ने भी ढाया जबरदस्त कहर, दिसंबर में तूफानों को लेकर बढ़ने लगा ड
तूफान के बाद लोग इस तरह से अपने जन जीवन को पटरी पर लाने की तैयारी में जुट गए हैं।ओखी को लेकर जारी हुआ हाई एलर्ट, जानें कैसे रखे जाते तूफानों के नाम व उनका मतलब

Posted By: Shweta Mishra