पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए हो रही मतगणना में हर जगह के बड़े डिफरेंट रुझान नजर आ रहे हैं। अब तक रुझानों में असम में भाजपा का कमल खिल गया। 126 रुझानों में से 73 पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे है। सबसे खास बात तो यह है कि यहां पर पहली बार बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही और दूसरे राज्‍यों में भाजपा अपना परचम लहराने के करीब दिख रही है। ऐसे में लोग असम में कांग्रेस के सफाए को लेकर लोग बीजेपी के कुछ खास नारों को भी वजह मान रहे है। ऐसे में जानें बीजेपी के किन नारों की वजह से कांग्रेस को मिल रही हार...

* पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के तिनसुकिया में रैली के दौरान अपने निजी जीवन के बारे में एक और ‘खुलासा’ किया है। मोदी ने कहा कि जब वे चाय बेचा करते थे, तो वे लोगों को ‘असम टी’ पिलाकर ताजगी का एहसास कराते थे। ‘असम टी’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मुझ पर असम का यह कर्ज है, जिसे मुझे चुकाना है।’’ मेरी लड़ाई मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से नहीं है, मेरी उनकी लड़ाई गरीबी और भ्रष्टाचार से है।
* पीएम ने कहा था कि आप जानते हैं कि कैसे अमीरों ने जनता का धन हड़प लिया। उनकी सरकार ने बैंक डिफॉल्टरों के पेंच कस दिए हैं। जेल जाने के डर से उनके पसीने छूट रहे हैं और भाग रहे हैं। लेकिन किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, यह मैं आपको बता रहा हूं।’
* उन्होंने कहा ‘बैंकों से लूटा गया धन बैंकों का नहीं है बल्कि देश की गरीब जनता का है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि इस पैसे को लूटने वाले एक एक पाई वापस करें। उन्होंने देश को लूट लिया है।’
*  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि आपने गरीबों को लूटकर 60 साल तक मौज ली। अब और यह सब नहीं होगा। इसलिए स्वाभाविक है कि आपको मोदी से दिक्कत होगी। मैं विकास और देश के भले के लिए प्रतिबद्ध हूं।’
* असम का भाग्य बदलने के लिए उनके पास तीन एजेंडा है – पहला विकास, दूसरा तेज़ गति से विकास और तीसरा चारों दिशाओं में विकास
* असम में विकास की भूख है, इसे रेल चाहिए, रोड चाहिए, उद्योग एवं रोजगार चाहिए और हमने इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं: प्रधानमंत्री मोदी
* असम से चुने गए सज्जन 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे लेकिन इसके बावजूद असम विकास की राह में पिछड़ता चला गया: पीएम मोदी

* मेरा सपना है - असम के बच्चों को पढ़ाई, नौजवान के बच्चों को कमाई और बुजुर्गों को दवाई; इस काम पर हमें बल देना है: असम में प्रधानमंत्री

* मुझे लड़ना है लेकिन मुख्यमंत्री गोगई से नहीं बल्कि गरीबी से, बेरोजगारी से, अशिक्षा से लड़ना है और विकास के लिए लड़ना है: प्रधानमंत्री मोदी
* मेरी असम के लोगों से गुजारिश है कि इस चुनाव में विकास के एक नए युग का आरंभ कीजिए और असम को विकास की नई उंचाईयों पर ले जाईए: पीएम मोदी

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra