न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इन्‍होनें अपनी तूफानी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट की दिशा बदलने में अहम भूमिका अदा की। 27 सितंबर 1981 को जन्‍में ब्रैंडन मैकुलम ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए हैं जो उनके फैंस के जेहन में बसे हैं। ऐसे में आइए जानें ब्रैंडन मैकुलम के 10 अनोखे क्रिकेट रिकॉर्ड...


टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्डब्रैंडन  मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत रूप में उच्चतम स्कोर बनाया है। इन्होंने फरवरी 2014 में भारत के खिलाफ 302 रन बनाए। टी -20 में सर्वाधिक छक्केब्रैंडन मैकुलम के नाम टी -20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इन्होंने 91 छक्के टी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं। मैकुलम के चौकाने वाले रिकॉर्डक्रिकेट के सभी प्रारुपों में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले विशिष्ट क्लब में 9 खिलाड़ियों की सूची में ब्रैंडन कुलम का नाम भी शामिल है। चर्चा में रहा यह भी रिकॉर्ड ब्रैंडन  मैकुलम एक टेस्ट पारी में दो बार 11 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया। दुनिया में केवल इसी क्रिकेटर ने किया है।
ब्रैंडन मैकुलम के वर्ल्ड रिकॉर्डब्रैंडन मैकुलम के नाम लगातार सबसे ज्यादा ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इन्होंने लगातार 99 लगातार टेस्ट मैच खेले हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra