अक्‍सर लोग यही कहते हैं गेम तो सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं। इससे आप अपनी बोरियत को दूर कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गेम बताएंगे जो आपको बिजनेस करना सिखाएंगे। जी हां इन गेम से आपको यह पता चलेगा कि आप कहां पर कैसे और कब निवेश करें। आपको एक अच्‍छा और बड़ा निवेशक बनने में इनसे मदद मिलेगी। शायद इसीलिए ये गेम आज दुनिया भर में बड़े स्‍तर पर खेले जाते हैं। आइए जानें इन 10 गेम के बारे में...


ट्रिवल परसूट:इस गेम से काफी अच्छी नॉलेज मिलती है। इसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल होने हैं जिनका जवाब देना होता है। जिससे दुनिया के बड़े निवेशकों में शामिल होने के लिए इस गेम से काफी कुछ सीखा जा सकता है। इससे काफी मदद मिलेगी। मोनोपोली:मोनोपोली गेम आपको एकाधिकार सिखाने की कोशिश करता है। यह गेम बिजनेस से जुड़ा है। इसमें होटल, घर जैसी प्रॉपर्टी पर निवेश के साथ ही सट्टा बाजार में भी कैसे निवेश करना है। काफी कुछ सीखने को मिलता है। क्लू:
क्लू यानी कि सुराग यह गेम भी बिजनेस माइंडेड बनाता है। जिस तरह से इसमें हर एक प्वाइंट पर जासूसी का कौशल निखरता है। ठीक उसी तरह से बिजनेस में निवेश से पहले उसकी भूमिका और उसके अंत तक के बारे में जानना जरूरी होता है। स्टार्टअप इसका एक बड़ा उदारहण है। स्कॉटलैंड यार्ड:


इसमें खिलाड़ी एक डिटेक्िटव मैन की तरह होता है। जो पिछली अपराधिक गतिविधियों को आपस में जोड़कर अपना अगला कदम उठता है। ठीक इसी तरह बिजनेस भी होता है। जिस क्षेत्र में निवेश करने जा रहे हैं उसके बारे फायदे व नुकसान के बारे में पहले से अच्छे से जान परखने के बाद उसकी भविष्य का अनुमान लगा लें। पढ़ें इसे भी : जानिए 30 दिसम्बर के बाद अपने पुराने नोटों का क्या कर सकते हैंगॉन फिशिंग:यह गेम काफी कठिन है। इसमें खिलाड़ी को निश्चित समय में मछली के टुकड़े को मुंह से पकड़ना होता है। इस तरह से यह एक निवेशक को सिखाता है कि उसे एक निश्चित समय में मौके को भुनाना होता है। जिससे वह सही समय पर निवेश कर अच्छा लाभ पा सके। अगर आपके पास हैं एक से अधिक बैंक खाते, तो जान लें उसके नुकसान और फायदे...

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra