भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 93 साल के हो गए हैं। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल जी ने अपनी एक मजबूत छाप छोड़ी है। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्‍में अटल जी को पूरे देश से जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं। आज उनके जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास द‍िन पर लंबे समय से बीमार चल रहे अटल जी के ये 10 सुवचन तो जरूर पढ़ना चाहि‍ए। उनके व‍िचार दिल को छू लेने वाले हैं...


* हिन्दू धर्म तथा संस्कृति की एक बड़ी विशेषता समय के साथ बदलने की उसकी क्षमता रही है । * आप दोस्तों को बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसियों को नहीं।* किसी भी मुल्क को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक साझदारी का हिस्सा होने का ढोंग नहीं करना चाहिए, जबकि वो आतंकवाद को बढाने , उकसाने , और प्रायोजित करने में लगा हो।* पहले एक अन्तर्निहित दृढ विश्वास था कि संयुक्त राष्ट्र अपने घटक राज्यों की कुल शक्ति की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगा। * देश एक मंदिर है, हम पुजारी हैं। राष्ट्रदेव की पूजा में हमें अपने को समर्पित कर देना चाहिए ।
* हिन्दू धर्म के अनुसार जीवन का न प्रारंभ है और न अंत ही यह एक अनंत चक्र है।

देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन होगी मजेंटा लाइन, जानें 9 रंगों पर दिल्ली की मेट्रो लाइनों के नामों का क्या है राज

Posted By: Shweta Mishra