होली पर रंग खेलना तो सबको अच्‍छा लेकिन बहुत से लोग रंग छुड़ाने और त्‍वचा-बालों को होने वाले इंफेक्‍श्‍ान को लेकर थोड़ा टेंशन में रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे में लोगों में हैं तो आप इस बार घर पर बिल्‍कुल न छुपे। आप जमकर रंग खेलें क्‍योंकि यहां पर आपको चुटकियों में रंग छुड़ाने के जबरदस्‍त तरीके बताए जा रहे हैं। इसके अलावा बालों और त्‍वचा सेफ रखने के आसान से तरीके भी बताए गए हैं। यहां पर पढ़ें।।।


ऐसे बचाएं त्चा और बाल: आंखों को धुलें:होली खेलते समय आंखों का खास ख्याल रखना होता है। आंखों में रंग चला जाए तो तुरंत आंखों को साफ पानी से धोएं। यदि आंखें धोने के बाद भी तेज जलन हो, तो बिना देर किए डॉक्टर को दिखाएं।क्रीम लगाएं: होली के दौरान त्वचा की सुरक्षा के लिए विशेष देखभाल रखनी होती है। जब भी होली खेलने निकलें, उससे पहले त्वचा पर कोई तैलीय क्रीम या फिर तेल, घी या फिर मलाई लगाकर निकलें। जिससे कि त्वचा पर रंगों का विपरीत असर न पड़े। खुद से सूखाने दें:


इतना ही नहीं होली में बाल धोने के बाद उसे ब्लो-ड्राई की जगह अपने आप सूखने दें। इतना ही नहीं बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं। होली के दो सप्ताह बाद तक बालों को कलर न करें। इससे बाल वापस अपनी कंडीशन में आ जाएंगे। ऐसे छुड़ाएं होली का रंग: दूध और केला:एक केले को पीसकर उसमें दो चम्मच दूध और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को शरीर पर सूखने तक लगाएं। 20 मिनट बाद पानी की मदद से स्क्रब करें। इससे रंग आसानी से छूटेगा।गुनगुना पानी:

होली के रंग को कभी भी ठंडे बल्कि गुनगुने पानी से धोना चाहिए। इससे रंग और ज्यादा चिपक जाता है। त्वचा को कभी भी बहुत जोर लगाकर नहीं रगड़ना चाहिए। ऐसा करने से त्वचा पर रैश पड़ जाता है। अगर रंग को हल्का करना ही है तो उस पर नींबू रगड़ें।आंवले का प्रयोग: होली से एक दिन पहले रात को पानी में भीगे हुए आंवले के पानी से सिर धोएं। इससे पहले बालों में तेल जरूर लगा लें। होली के बाद रंग छुड़ाने के दौरान शैंपू से सिर धोएं। इसके बाद आंवले के पानी में सिरका मिलाकर बाल धो लें। इससे रंगों से बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।Lifestyle News inextlive from Lifestyle Desk

 

Posted By: Shweta Mishra