आज 18 जून को वर्ल्‍ड फादर्स डे मनाया जा रहा है। सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में वाश‍िंगटन में सबसे पहला फादर्स डे 19 जून 1909 को मनाया था। इसके बाद 1966 से यह जून के तीसरे रविवार को मनाया जाने लगा। ऐसे में आइए इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को भेजें ये 10 व्‍हाट्सऐप मैसेज जि‍न्‍हें पढ़कर उन्‍हें होगी बेहद खुशी...


* एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,और निस्वार्थ प्यार करते हैं।* कमर झुक जाती है बुढापे में उसकीसारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ ढोकर,खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है ‘पिता’अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।* गर मैं रास्ता भटक जाऊं,मुझे फिर राह दिखाना,आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला। * बेमतलब सी इस दुनिया मेंवो ही हमारी शान है,किसी शख्स के वजूद कीपिता ही पहली पहचान है।* मुझे मोहब्बत हैंअपने हाथ की सब उंगलियों सेन जाने किस उंगली को पकड़ केपिता ने मुझे चलना सिखाया होगा। 


* खूबियों से इतनी नवाज़ा है खुदा ने जिसको

खुदा का हर रंग उसमें सिमटता है एक निवाला खिलाने की ख्वाहिश में हमको वो हर रोज़ यूं ही मर मिटता है।  World Father's Day: आज इन बातों के लिए डैडी को थैंक्यू कहने का दिन है

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra