मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 495 रन बनाए हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्ट इंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 43 रन बना लिए थे. वेस्ट इंडीज़ अभी भी भारत से 270 रन पीछे है.


पहली पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने आखिरी विकेट के लिए 80 रनों की साझीदारी करते हुए शानदार शतक बनाया. रोहित ने 127 गेंदों पर अविजित 111 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और ग्यारह चौके शामिल रहे.रोहित का ये लगातार दूसरा टेस्ट शतक है. उन्होंने कोलकाता के पहले टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी.मैच में भारत की ओर से ये दूसरा शतक है. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने 113 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर (74) और विराट कोहली (57) ने अर्द्धशतक बनाए.मैच में अभी तीन दिन बाकी हैं, इसे देखते हुए दूसरे टेस्ट का नतीजा आना तय है.सचिन 74 रन पर आउटवानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा ये मैच सचिन तेंदुलकर के लिए ज्यादा जाना जाएगा. ये उनका 200वां टेस्ट मैच है. इस मैच के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.


सचिन करियर के आखिरी टेस्ट में शतक लगाने से चूक गए. वह 74 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज़ के नरसिंह देवनारायन की गेंद पर डैरेन सैमी ने पहली स्लिप पर सचिन का कैच लिया.उनके आउट होते ही मानो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.

इससे पहले उन्होंने गुरुवार के अपने 38 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. शुक्रवार को भी उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स लगाए जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए. सचिन ने 118 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. अपने आखिरी टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने 74 रन की शानदार पारी खेली.सचिन का आखिर मैच देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. हज़ारों की संख्या में दर्शक  स्टेडियम के बाहर खड़े हैं.शतक की उम्मीद टूटीशुक्रवार सुबह जब सचिन ने बल्लेबाजी शुरू की तो सभी को लग रहा था कि वो अंतिम मैच में शतक लगाकर विदा होंगे. उन्होंने कुछ शानदार स्ट्रोक भी लगाए जिससे दर्शकों में ज़बर्दस्त जोश देखा गया.सचिन के आउट होने के वक़्त भारत का स्कोर तीन विकेट पर 221 रन था. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए  चेतेश्वर पुजारा के साथ 144 रनों की साझेदारी की.इससे पहले मुरली विजय 43 और  शिखर धवन 33 रन बनाकर गुरुवार को आउट हुए थे.शिलिंगफोर्ड के पांच विकेटवेस्टइंडीज की ओर से शिलिंगफोर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 43 ओवरों में 179 रन खर्च करके पांच विकेट लिये.गैब्रिएल और बेस्ट ने एक एक विकेट लिए जबकि देवनारायण ने दो बल्लेबाजों को आउट किया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh