देहरादून,

ऋषिकेश थाना क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 42 मकान मालिकों का चालन करते हुए 4.2 लाख का जुर्माना वसूल किया गया।

ऋषिकेश थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर रितेश साह ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए संडे सुबह श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई। जिन्होंने रुषा फार्म, गुलरानी, गुर्जर प्लाट, अमित ग्राम, गुमानीवाला क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन किया। जिन मकान मालिकों के द्वारा किरायेदारों का पुलिस में सत्यापन नहीं कराया गया था, उनका पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में 42 मकान मालिकों के किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराना पाया गया। इन सभी पर 4.2 लाख जुर्माना लगाया गया। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive