भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बार फिर एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। सानिया मिर्जा ताजा वर्ल्ड विमेन डबल्स रैंकिंग में पहली बार 11355 प्वॉइंट्स पर पहुंच गई हैं। जिससे वह अब दुनिया की नंबर एक महिला सिंगल खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को भी पीछे कर गई हैं। सेरेना के अब तक 11285 प्वॉइंट थीं।


650-650 अंक हासिल भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बार अपने जबर्दस्त खेल प्रतिभा से सबको चौका दिया है। वह इस पहली बार वर्ल्ड विमेन डबल्स रैंकिंग में 11000 प्वॉइंट्स से पार हो गई हैं। सानिया से पहले यह रिकार्ड अभी तक दुनिया की नंबर एक महिला सिंगल खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स थीं। ऐसे में अब इस जगह पर सानिया काबिज हो गई हैं। महिला डबल्स रैंकिंग में इस समय सानिया 11355 प्वॉइंट और उनकी जोड़ी दार हिंगिस 10325 प्वॉइंट्स हासिल कर चुकी हैं। इसके पहले सानिया और हिंगिस को चाइना ओपन में खिताबी जीत से 650-650 अंक हासिल हुए थे। जब कि सेरेना के 11285 प्वॉइंट हैं। जिससे अब साफ है कि महिला सिंगल्स और डबल्स रैंकिंग को देखा जाए तो सानिया इस समय इस श्रेणी में सबसे ऊपर हैं।10,000 अंकों का आंकड़ा
इतना ही नहीं इस जोड़ी ने रोड टू सिंगापुर के लिए 10,000 अंकों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। जिससे अब इनके 10085 अंक हो गए हैं। सिंगापुर में साल का आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए वर्ल्ड फाइनल्स खेला जाना है। इसमें सिंगल्स और डबल्स में दुनिया की टॉप आठ सिंगल्स खिलाड़ी और टॉप 8 डबल्स जोड़ियां को शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पहले सानिया ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर बीजिंग में बेहतर खेला था। वहां पर इस जोड़ी ने चाइना ओपन डबल्स खिताब जीता था। जो इस साल इस जोड़ी का आठवां खिताब है। जब कि यह अब इनका नौवां खिताब है।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra