-19 फरवरी से शेड्यूल्ड हुआ गोरखपुर यूनिवर्सिटी का एनुअल एग्जाम

-10 जनवरी को खत्म हो जाएगा फॉर्म भरने का सिलसिला

-चुनाव के मद्देनजर यूनिवर्सिटी ने दिखाई तेजी

क्9 फरवरी से शेड्यूल्ड हुआ गोरखपुर यूनिवर्सिटी का एनुअल एग्जाम

-क्0 जनवरी को खत्म हो जाएगा फॉर्म भरने का सिलसिला

-चुनाव के मद्देनजर यूनिवर्सिटी ने दिखाई तेजी

GORAKHPUR: GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई भले न हो रही हो, लेकिन एकेडमिक कलेंडर के ट्रैक से न उतरने की चाह रखने वाली यूनिवर्सिटी ने आधी-अधूरी पढ़ाई के बाद भी एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने 19 फरवरी से एनुअल एग्जाम शेड्यूल्ड कर दिया है। यानि सारी प्रॉसेस जैसे सेंटर, सेंटर सुप्रिटेंडेंट, पेपर सभी कुछ यूनिवर्सिटी 19 फरवरी से पहले कंप्लीट कर लेगी। इस बीच उन्हें प्रैक्टिकल भी कराने हैं। ऐसे में अब स्टूडेंट्स ने अब तक जो पढ़ाई की है, उसके बाद की तैयारी खुद से शुरू कर दें, ऐसा न करने की कंडीशन में उनका साल बर्बाद भी हो सकता है।

20 तक केंद्राध्यक्ष की अप्लीकेशन

तैयारियों की सीरीज में यूनिवर्सिटी ने केंद्राध्यक्षों के लिए अप्लीकेशन कॉल किए हैं। अप्लीकेशन फॉर्म गोरखपुर यूनिवर्सिटी की नई वेबसाइट Posted By: Inextlive