Meerut। शहर में यातायात व्यवस्था के सुधार के तमाम दावे किए जाते हैं। यही नहीें, इसके लिए बीते साल कई प्रयास किए जाते हैं। हालत यह है कि शहर के कई चौराहे आज भी जाम से जूझते नजर आते हैं। इसके लिए नए साल में कई उम्मीदें हैं। शहरवासियों का कहना है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो तो हालात बेहतर हों।

इनसे सुधरेंगे हालात

-शहर के कई चौराहों को गोद लेकर यातायात व्यवस्था के लिए सही किया जाएगा।

-दिल्ली रोड को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इस वर्ष भी संकल्प लिया जाएगा।

- ऑनलाइन चालान की भी होगी व्यवस्था

- डिजिटल की राह पर बढ़ेगा आरटीओ

-----------------------

साइबर अपराध पर कसेगी नकेल

मेरठ। शहर में साइबर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस विभाग नए साल से नई मुहिम शुरू करेगा।

ये दिखेगा बदलाव

-देहात क्षेत्र के सभी थानों को भी पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

-इंटरनेट बैंकिंग के चलते साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिसकर्मियों को साइबर एक्सपर्ट बनाया जाएगा।

-जनपद में नये थानों को भी स्टाफ और तकनीक से लैस किया जाएगा।

-अफसरों के ऑफिस और सभी थानों को क्लोज सर्किट कैमरों से जोड़ा जाएगा।

-आधुनिक हथियार मिलेंगे जैसे आटो लिफ्ट क्रेन, क्लोज सर्किट टीवी, दूरबीन, एसएलआर, एंटी राइट गन।

Posted By: Inextlive