पुलिस एक्ट में 5,20,000 रुपये के कोर्ट चालान

देहरादून,

सहसपुर पुलिस ने सेलाकुई एरिया में किरायेदारों के वेरिफिकेशन के लिए अभियान चलाया। वेरिफिकेशन न करने वाले 52 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में 5 लाख 20 हजार के कोर्ट चालान किए गए। इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा।

कई पुलिस टीमों ने चलाया अभियान

डीआईजी के निर्देश पर चले वेरिफिकेशन अभियान के दौरान पुलिस ने सहसपुर, सेलाकुई बाजार, रामपुर कलां, रामपुर खुर्द, चोई बस्ती, शंकरपुर-हुकूमतपुर, शिवनगर बस्ती आदि स्थानों पर किरायेदारों के वेरिफिकेशन कर 52 ऐसे मकान मालिकों को चिन्हित किया, जिन्होंने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। पुलिस ने प्रत्येक मकान मालिक का 10 हजार रुपये का चालान किया। 52 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में 5 लाख 20 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए। वेरिफिकेशन करने वाली पुलिस टीमों में इंस्पेक्टर राजीव रौथाण, एसएसआई र¨वद्र नेगी, चौकी प्रभारी सेलाकुई नरेंद्र पुरी, चौकी प्रभारी सभावाला किशन देवरानी, चौकी प्रभारी धर्मावला अर्जुन सिंह, दरोगा विनोद कुमार, पंकज कुमार, सिपाही महेंद्र सिंह, इरशाद व इकरार आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive