यूं तो दांतों में दर्द या तकलीफ होने पर आजकल भी ज्‍यादातर लोगों को डेंटिस्‍ट के पास जाने में डर लगता है पर क्‍या आपको मालूम है कि आज से करीब 100 साल या उससे भी पहले दांतों की तकलीफ का इलाज कैसे होता था? आप भले ही यकीन न करें लेकिन पिछली सदी की कुछ चुनिंदा तस्‍वीरों में दांतों के ईलाज का खतरनाक और डरा देने वाला नजारा आज हमने देखा है। तो सोचा क्‍यों न आपको भी दिखाया जाए। इन तस्‍वीरों को देखकर शायद आप भी कहेंगे कि गनीमत है कि आज के दौर में डेंटिस्‍ट मॉडर्न टेक्‍नोलॉजी यूज करते हैं वर्ना तो डेंटिस्‍ट और जल्‍लाद में खास अंतर नहीं था!

1- विश्व युद्ध के दौरान सैनिक दुश्मनों को मार रहे थे, लेकिन सड़े हुए या खराब दांतों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ रहा था। इस नजारे को देखने के बाद भला कौन डेंटिस्ट के यहां जाने की हिम्मत कर पाएगा।
|

 

खुशखबरी! आने वाली पीढ़ी नहीं पिएगी अल्कोहल, वैज्ञानिक ने खोजा नायाब तरीका

3- साउथ इटली में पाए गए इस पुराने डेंटल ब्रिज यानि दांतों के नकली सेट को देखकर तो दांतों का मरीज ही नहीं डॉक्टर भी डर जाएगा। वैसे काम की बात आपको बता दें कि ये डेंटल ब्रिज नकली नहीं बल्कि असली दांतों के बनाए जाते थे। यानि कि मरीजों के जबड़े से या मृत लोगों के मुंह से उखाड़े गए अच्छे दांतों को ऐसे डेंटल सेट में लगाकर मरीज के मुंह में फिट कर दिया जाता था।

 

पढ़ाई करके जल्दी भूल जाते हैं तो वैज्ञानिकों की बताई यह एक्सपर्ट ट्रिक जरूर ट्राई कीजिए

 

5- इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग मिलकर एक बेचारे आदमी को मारने में जुटे हैं। अरे जनाब जरा ध्यान से देखिए। साल 1890 में ली गई इस तस्वीर में एक चाइनीज डेंटिस्ट कई देशी कंपाउंडर्स के साथ मिलकर एक मरीज का दांत उखाड़ रहा है।

 

अमेरिकी नौसेना को परेशान करने वाली उड़न तश्तरी का खुफिया वीडियो अब दिखा दुनिया को

Posted By: Chandramohan Mishra