जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों शोपियां जिले के माल्देरा इलाके से एक नए भर्ती हुए आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अभी तक आतंकवादी की पहचान का खुलासा नहीं कर सकी है।


शोपियां (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मंगलवार को जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली की यहां के माल्देरा इलाके में आतंकी छुपे हैं। ऐसे में सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम अलर्ट हो गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दाैरान एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार हुआ आतंकवादी ने आतंक की दुनिया में नया है। आतंक की दुनिया में वह अभी हाल का भर्ती हुआ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी तक आतंकवादी की पहचान का खुलासा नहीं कर सकी है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।दो आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने गोलियों से भून दिया
वहीं पुलिस ने कहा कि कल दो आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने गोलियों से भून दिया, जब उन्होंने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में संयुक्त नाका पार्टी पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसअफसर शहीद हुए थे। सोमवार को बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, बारामूला हमले में घायल हुए दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज चोटों के कारण दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ के दो जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भी शहीद हो गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra