एक बार फिर पाकिस्तान आतंकी हमले की जद में है। आज तड़के पेशावर स्थित एयर फोर्सबेस पर करीब 10 आतंकियों ने हमला कर दिया और अब तक सेना से हुए मुकाबले में 6 आतंकियों के मरने की खबर आ रही है।

सैन्य ठिकाने पर हुआ हमला
पाकिस्तान में आतंकियों ने एक बार फिर बेहद अहम सैन्य ठिकाने पर हमला किया है। अगर पाकिस्तानी सेना के सूत्रों की माने तो बीते कुछ हफ्तों में हुआ ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है। करीब 10 आतंकियों ने तड़के पेशावर के एयरफोर्स बेस पर हमला किया। पाक सेना ने आतंकवादियों पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है। सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में अब तक करीब 6 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आ रही है।

पूरी जानकारी मिलने में समय लगेगा
हालाकि अभी स्पष्ट रूप से ये पता नहीं चला है कि आतंकवादी किस संगठन से संबंधित हैं और हमला करने वालों की वास्तविक संख्या क्या  है। पर अंदाजा है कि 10-11 आतंकियों ने पेशावर के एयरफोर्स बेस पर हमला किया। जिसके बाद सेना ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर भी कर दिया है। समाचार लिखने के दौरान पता चला है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों ने ऐसे हमले का प्रयास किया हो। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में आतंकी कई अहम सैन्य ठिकानों पर हमलों को अंजाम दे चुके हैं।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth