Patna: पटना पर दो टेररिस्ट भाइयों सरफुर्र रहमान और सहिदुर्र रहमान का खतरा कायम है. पटना पुलिस को उसके एंट्री की इंफॉरमेशन तो मिली पर कोई सटीक सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में पुलिस-पब्लिक दोनों के लिए अभी मुश्किल की घड़ी चल रही है.


दूसरे दिन नहीं चला ऑपरेशनशनिवार को तो पुलिस ने हर तरफ चौकसी रखी, सारे भीड़-भाड़ वाले इलाके में छानबीन की। बम प्लांड होने की इंफॉरमेशन के बाद से तो पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की। प्रिवेंशन के तौर पर हर खास इलाके पर नजर रखी गई।किसी भी इलाके में न तो छानबीन हुई पटना पुलिस ने शनिवार को शहर का एक-एक इलाका छान मारा। मंदिर से लेकर मार्केट तक, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। संडे को यह ऑपरेशन बंद रहा। किसी भी इलाके में न तो छानबीन हुई और न ही खास निगरानी। शनिवार को सुबह नौ बजे से ही सात टीम सड़क पर उतर गई थी, ऐसा नजारा संडे को नहीं दिखा, जबकि छुट्टी का दिन था और मार्केट से लेकर पार्काे में अच्छी-खासी भीड़ थी। रहमान ब्रदर्स की तलाश मुश्किल
सरफिदुर्र रहमान और सहिदुर्र रहमान की तलाश और उनकी करतूतों को रोकने के लिए पुलिस लगी है। मगर यह काम आसान नहीं दिखता। कारण यह कि पुलिस के पास को इन दोनों के बारे में ऐसी कोई खास जानकारी नहीं। जो जानकारी है, उसके अनुसार उन तक पहुंचना मुश्किल है। दूसरी ओर, डीआईजी सेन्ट्रल रेंज सुनील कुमार का कहना है कि जो जानकारी है उसके मुताबिक पुलिस प्रिवेंटिव एक्शन ले रही है। लोगों को अवेयर और अलर्ट किया जा रहा है। पुलिस एक्टिव और विजिबल रहे इसका ख्याल रखा जा रहा। कोई पैनिक होने की बात नहीं। यह आपरेशन चलता रहेगा।Patna को कभी भी उड़ा सकते हैं terrorists!

Posted By: Inextlive