-पथराव के दौरान एसडीपीओ आरके मेहता का हाथ टूटा, दो अन्य घायल

बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म बाजार के सौदागर मुहल्ला में मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक घर के दरवाजे पर प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के बाद साड़म सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी तनाव फैल गया। एक गुट के लोगों द्वारा प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के विरोध में जुलूस निकाला और देखते-देखते भीड़ उग्र हो गई। सूचना मिलते ही बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी कुलदीप चौधरी, डीएसपी राजकुमार मेहता समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और जुलूस को खदेड़ दिया। पूरे क्षेत्र में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च शुरू किया गया है। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे जुलूस में शामिल लोग उग्र होकर पुलिस पर ही हमलावर बन गए। इसी दौरान काफी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पथराव के दौरान बेरमो के एसडीपीओ राजकुमार मेहता के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है। पथराव के दौरान दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। उसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए फिर पुलिस ने साड़म-होसिर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गली मुहल्लों में फ्लैग मार्च शुरू किया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कई बार पुलिस ने विरोध जता रहे युवकों के झुंड को खदेड़ा। बाद में पुलिस ने जुलूस निकाल रहे कई युवकों को हिरासत में ले लिया। सांप्रदायिक झड़प के बाद दुकानें धड़ाधड़ बंद होती चली गई। इस दौरान वाहनों का परिचालन भी थमा रहा।

Posted By: Inextlive