लॉर्ड्स पर शर्मनाक हार से घायल इंडियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर न सिर्फ सिरीज में बराबरी बल्कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन की रैंकिंग महफूज रखने के इरादे के साथ उतरेगी.


पहला टेस्ट 196 रन से हारने के बाद इंडिया का कांफिडेंस गिरा हुआ है. उसे अब मेजबान को टॉप रैंकिंग पर काबिज होने से रोकने के लिए हर हाल में बेहतरीन खेल दिखाना होगा. फास्ट बॉलर जहीर खान चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि गौतम गंभीर के खेलने पर भी डाउट जताया जा रहा है. England मजबूत
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम मजबूत दिख रही है. लॉड्र्स पर उसके सभी प्लेयर फॉर्म में दिखे. केविन पीटरसन ने डबल सेंचुरी जमाई तो मैट प्रॉयर ने दूसरी इनिंग्स में सेंचुरी लगाई. बॉलिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड फॉर्म में लौटे तो एंडरसन चौथी इनिंग्स के हीरो रहे. ये सब मिलकर एक बार फिर इंडिया को बैकफुट पर ढकेल सकते हैैं. इसके अलावा इस फैक्ट को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता कि इंग्लैंड ने पिछले 17 में से 12 टेस्ट जीते हैं और सिर्फ दो गंवाए हैं.

Posted By: Kushal Mishra