मुंबई में बने ब्रेबोर्न स्टेडियम के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह देश के बड़े स्‍टेडियमों में गिना जाता है लेकिन क्‍या आपको पता है कि इस स्‍टेडियम को एक टेस्‍ट मैच के लिए पूरे 36 साल मैच का इंतजार करना पड़ा। शायद यह पढ़कर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है। आइए जानें किस मैच के बाद यहां स्‍टेडियम को करना पड़ा इतना लंबा इंतजार...

वेस्टइंडीज भारत के बीच
किसी स्टेडियम के लिए 36 साल टेस्ट मैच के लिए इंतजार करना कोई छोटी बात नही है लेकिन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम को यह इंतजार करना पड़ा है। 1937 में बने इस स्टेडियम में 25000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस मैदान पर अब तक कई टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस पर पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला गया था। 9 से 13 दिसंबर तक खेले गए इस मैच में भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था। यह मैच ड्रा हो गया था।

शानदार जीत मिली
हालांकि 36 साल बाद इस मैदान पर हुए मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 726 रन बनाकर उसे 24 रनों से हराया था। सबसे खास बात तो यह स्कोर भारत के बड़े टेस्ट मैच स्कोरों में शामिल हुआ। इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन पूर्व कप्तान विजय हजारे का रहा। विजय हजारे चार मैचों की सात पारियों में दो बार नाबाद रहे। इस दौरान इन्होंने 125.80 के औसत से चार शतकों की बदौलत कुल 629 रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra