अपर मुख्य सचिव डॉ। अनिता भटनागर जैन ने दिए निर्देश

Meerut। फूड सेफ्टी व ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन के तहत रीजनल टेस्ट लैब की शुरुआत नवंबर में की जाएगी। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव डॉ। अनिता भटनागर जैन की अध्यक्षता हुई समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लैब के रेनोवेशन का काम युद्धस्तर पर किया जाए। नवंबर के दूसरे हफ्ते में इसे शुरू कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने निरीक्षण कर पाई गई खामियों को जल्द ही दूर करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अपर आयुक्त राहुल सिंह, वीरेंद्र कुमार, एसपी श्रीवास्तव, अर्चना धीरान आदि मौजूद रहे।

ये भी दिए निर्देश

लैब की डेली कंस्ट्रक्शन प्रोग्रेस रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ भेजी जाएगी।

साईंटिफिक ऑफिसर-2 के बिना अवकाश स्वीकृत हुए अनुपस्थित होने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य विभाग में सहायक आयुक्त को फोर्टिफिकेशन तथा आरयूसीओ कार्यो को जल्दी खत्म करने के निर्देश।

कूट्टू के आटे के सैंपल लिए

फूड सेफ्टी विभाग की ओर से मंगलवार को कई जगह से कूट्टू के आटे के सैंपल लिए गए। इस दौरान टीमों ने अलग-अलग जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। वहीं मुनक्का और बादाम गिरी के भी सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे गए। डीओ अर्चना धीरान ने बताया कि चेकिंग 5 अक्टूबर तक चलेगी।

Posted By: Inextlive