-परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने देर शाम जारी किया रिजल्ट

-बुधवार दोपहर से अभ्यर्थी वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

फैक्ट फाइल

6,12,930 अभ्यर्थियों ने कराया था उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन।

5,69,515 परीक्षा हुए थे उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल

22 नवम्बर को जारी हुई थी आंसर की

30 नवम्बर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी हुई थी संशोधित आंसर की

03 सवालों के जवाब बदले गए थे उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में

14 प्रश्नों के जवाब को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती

1,88,646 अभ्यर्थियों को उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मिली सफलता

33.12 प्रतिशत रहा उच्च प्राथमिक स्तर टीईटी में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत

prayagaraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट यानी यूपी टीईटी 2018 उच्च प्राथमिक स्तर का परिणाम मंगलवार की देर शाम जारी हो गया। परीक्षा में कुल 33.12 फीसद अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। अभ्यर्थी बुधवार दोपहर से अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के दो हजार से अधिक केंद्रों पर 18 नवंबर को किया गया था। इस बार टीईटी में विभागीय सक्रियता देखने को मिली। परीक्षा के 16 दिनों के अंदर ही चार दिसंबर को प्राथमिक स्तर की टीईटी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था। परीक्षा तिथि के 23वें दिन उच्च प्राथमिक स्तर का परिणाम जारी किया गया।

5,69,515 ने दी थी परीक्षा

उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए इस बार सूबे में कुल 6,12,930 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5,69,515 थी। परीक्षा में कुल 1,88,646 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 33.12 फीसद रहा।

Posted By: Inextlive