सर्वर की समस्या को लेकर परीक्षा नियामक ने उठाया कदम

अब मंगलवार को शाम तक फीस जमा कर सकेंगे अभ्यर्थी

ALLAHABAD: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के आवेदन में ऑन लाइन फीस जमा करने और उसका पि्रंट लेने में आ रही सर्वर की समस्या को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एक दिन का मौका दिया है। अब अभ्यर्थी मंगलवार की शाम तक फीस जमा करने के साथ प्रिंट ले सकते हैं।

सुबह से जुटने लगे थे अभ्यर्थी

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में टीईटी आवेदन करने वाले प्रतियोगी मौजूद थे। वे आखिरी डेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। समस्या को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक की ओर से फीस जमा करने के लिए एक दिन अतिरिक्त समय देने की घोषणा की गई।

रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में लंबा अंतर और सर्वर की समस्या को देखते हुए 9 अक्टूबर की शाम तक फीस जमा करने का मौका दिया गया है।

अनिल भूषण चतुर्वेदी

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी

फैक्ट फाइल

- 18 सितंबर से टेट के लिए शुरू हुए आवेदन

- आईडी प्रूफ में सिर्फ पासपोर्ट, पैन, डीएल को लेकर प्रतियोगियों ने विरोध दर्ज कराया

- 23 सितंबर को आईडी के रूप में वोटर कार्ड को मिली मान्यता

- 23 सितंबर की शाम से टेट की साइट चलने में आने लगी समस्या

- सर्वर की समस्या को देखते हुए शासन के निर्देश पर तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया

- पहले चार अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराने की थी अंतिम तिथि

- फीस जमा करने में दिक्कत को लेकर 9 अक्टूबर तक फीस जमा करने की मिली मोहलत

Posted By: Inextlive